What is Google ads and how does it work? गूगल विज्ञापन क्या है और वह कैसे काम करता है
What is Google ads and how does it work
What is Google ads and how does it work? google vigyaapan kya hai क्योंकि यह इंटरनेट का दौर है और इस समय विश्व भर में इंटरनेट छाया हुआ है जिसकी वजह से लगभग सभी क्षेत्र में क्रांति सी आ गई है आपने देखा होगा कि इस समय यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि का खूब उपयोग किया जा रहा है किसी न किसी परपस के दौरान
What is google ads? गूगल विज्ञापन क्या है
गूगल एड्स एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कारोबार का ऑनलाइन प्रसार कर सकते हैं फिर चाहे वह आपका कोई प्रोडक्ट हो या आपकी कोई सेवा हो या कुछ भी आपकी निजी जानकारी हो
उसे आप गूगल एड्स की मदद से बेच सकते हैं जागरूकता बढ़ा सकते हैं और अपनी कोई भी वेबसाइट में ट्राफिक की बढ़ोतरी भी कर सकते हैं गूगल एड्स खातों को ऑनलाइन मैनेज भी कर सकते हैं
{tocify} $title={Table of Contents}
What is Google ads and how does it work? गूगल विज्ञापन क्या है और वह कैसे काम करता है
गूगल विज्ञापन को गूगल एड्स के नाम से जाना जाता है गूगल एड्स को पहले गूगल एडवर्ड के नाम से जाना जाता था लेकिन 2018 में गूगल ने गूगल एडवर्ड का नाम बदल कर गूगल एड्स रख दिया इसीलिए अब इसे गूगल एड्स के नाम से जाना जाता है
गूगल एड्स पर पीपीसी: मतलब पे पर क्लिक कॉस्ट सीपीएम मतलब पे क्लिक पर थाउजेंड गूगल एड्स टेक्स्ट के रूप में वीडियो के रूप में या फोटो के रूप में विज्ञापन दिखाने की सुविधा देता है
लेकिन आप इसका इस्तेमाल करके अपनी सेवाओं और उत्पादों का विज्ञापन बनाकर गूगल एड्स के रूप में बहुत आसानी से दिखा सकते हैं आप आपके कारोबार को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने कारोबार का एड विज्ञापन बनाकर
यूट्यूब वीडियो या किसी भी प्रकार की वेबसाइट अथवा किसी भी सर्च इंजन में जहां चाहो वहां दिखा सकते हो आसान भाषा में कहूं तो गूगल एड्स विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाता है विज्ञापन को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
जैसे यूट्यूब वेबसाइट फेसबुक कहीं भी सर्च इंजन में अपना एड्स चला सकता है गूगल किसी भी सर्च इंजन में विज्ञापन दिखाने के लिए किसी की मदद नहीं लेता क्योंकि गूगल खुद एक सर्च इंजन है
गूगल एड्स किसी भी सर्च इंजन में दिखाने के लिए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ता है उस प्लेटफार्म में बने अकाउंट के मालिक से कांटेक्ट करना पड़ता है क्योंकि आप जिस भी अकाउंट के मालिक के सोशल मीडिया अकाउंट पर आपका एड्स दिखाना चाहते हो
उससे कांटेक्ट करना होगा और एड्स दिखाने के कुछ पैसे भी पेय करने होंगे अगर नहीं तो आप खुद गूगल सर्च इंजन से भी कांटेक्ट कर सकते हो और अपना एड्स चला सकते हो और आपके किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन की दुनिया से रूबरू करा सकते हो
लेकिन गूगल सर्च इंजन को भी कुछ पैसे पेय करने ही होंगे तभी आपका प्रोडक्ट का एड गूगल किसी भी सर्च इंजन के द्वारा लोगों तक पहुंचाएगा गूगल की सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल अपने कस्टमर को कभी धोखा नहीं देता
लेकिन गूगल की ड्रम्स कंडीशन बहुत ही बेहतर होती है जिसके माध्यम से धोखाधड़ी बिल्कुल भी नहीं हो सकती क्योंकि गूगल की ट्रेम्स कंडीशन बेहतर होती है इसीलिए गूगल कभी भी किसी कस्टमर को धोखा नहीं देता
आप भी ऑनलाइन गूगल के साथ काम करके घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं परंतु इसके लिए आपके पास वेबसाइट ब्लॉगिंग यूट्यूब चैनल अथवा फेसबुक पेज होना जरूरी है जहां पर आप दूसरों लोगों के विज्ञापन को दिखा सको
उस एड्स को दिखाने के बदले आप उस कैंडिडेट से पैसों की मांग कर सकते हैं क्योंकि आप अपने खुद के प्लेटफार्म के अकाउंट के माध्यम से उस कैंडिडेट के प्रोडक्ट का प्रसार करते हैं और प्रसार करने का कोई भी पैसा लेता ही लेता है
यदि आपके पास ब्लॉग या कोई वेबसाइट है तो आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉक पर विज्ञापन लगाकर ऑनलाइन महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के थ्रू वेरीफाई करना होगा
फिर आपको गूगल ऐडसेंस का एक अकाउंट बनाना होगा जिस अकाउंट से आपको एड्स चलाने की अनुमति मिले अब बात करते हैं गूगल ऐडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए
how to create google Ad sense account? गूगल एड्स अकाउंट कब बनाया जाता है
गूगल एड्स अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जो ब्लॉग है या आपकी कोई वेबसाइट है उस पर कम से कम 500 से 1000 पेज व्यूज होना चाहिए या फिर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है तो उस यूट्यूब चैनल में कम से कम 10000 व्यूज होने चाहिए
1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए तब आप ऐडसेंस अकाउंट आसानी से बना सकते हो लेकिन ऐडसेंस के भी कुछ रूल्स होते हैं ऐडसेंस की कुछ गाइडलाइन होती है जिनको फॉलो करना होगा नहीं तो ऐडसेंस अकाउंट बनाने का कोई भी फायदा नहीं होगा
:- इसे भी पढ़ें :- how to earn from YouTube channel
इसीलिए ऐडसेंस की गाइडलाइन के खिलाफ कुछ भी काम मत करना नहीं तो ऐडसेंस से अनुवांशिक कर दिया जाएगा जिससे आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा इसीलिए ऐडसेंस के रूल्स को फॉलो करें
Ad sense Accounts Documents? ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए
ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक बिजनेस जीमेल होना चाहिए जिसका पासवर्ड 8 अंकों का होना चाहिए जिसमें 4 अंक इंग्लिश लेटर में और 4 अंक गिनती के आंकड़ों में होना चाहिए याद रखिए उस जीमेल और उस जीमेल के पासवर्ड को किसी एक बुक में लिख लीजिए
ताकि आप भूल भी जाओ फिर भी लॉगिन कर सको इसके बाद आपके पास कोई भी एक वेबसाइट होनी चाहिए या फिर एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिसकी मदद से आप ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हो
how to create Ad sense account? ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं
ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले adsense.com पर जाए और साइन अब नव पर क्लिक करें इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर ऐडसेंस अकाउंट में लॉगिन करने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है
इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा उस पेज पर आपके किसी भी प्लेटफार्म का नाम पूछा जाएगा वहां लिखा हुआ होगा युवर वेबसाइट वहां पर क्लिक करके आपके किसी भी प्लेटफार्म का यूआरएल डाल दीजिए
इसके बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक कीजिए इसके बाद उस पेज पर एक और बॉक्स ओपन होगा एग्रीमेंट करके उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए फाइनली आपके पास दूसरा ऑप्शन खुलेगा वहां पर लिखा होगा क्रिएट ऐडसेंस अकाउंट आप उस पर क्लिक करिए और अपना ऐडसेंस अकाउंट बना लीजिए
अब आपका ऐडसेंस अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है अब आपको ऐडसेंस के डैशबोर्ड पर जाना है और उसके अंदर एक पेज ओपन होगा उसमें पेमेंट एड्रेस भरकर सबमिट करना होगा याद रहे जो भी आप जानकारी उस पेज पर भर रहे हैं वह सही होनी चाहिए अन्यथा आपका पेमेंट नहीं मिलेगा जो भी जानकारी है वह सही-सही भरिए और आपका ऐडसेंस अकाउंट बना लीजिए
अंतिम शब्द
दोस्तों यह थी जानकारी गूगल विज्ञापन किस प्रकार से काम करता है अब मैं आशा करता हूं कि आप सब समझ गए होंगे कि गूगल विज्ञापन किस तरह से काम करता है संपूर्ण जानकारी हिंदी में दी है
अब मैं आपसे निवेदन करता हूं कि गूगल विज्ञापन की जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो अपने आस पास पड़ोस रिश्तेदार मित्रों में शेयर जरूर करना ताकि सभी आपके मित्र इस बात से वाकिफ हो सके की गूगल विज्ञापन किस तरह कार्य करता है और इसके क्या क्या फायदे होते हैं
गूगल विज्ञापन की जानकारी का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जाकर जरूर कमेंट करना ताकि हम भी आपके विचारों से कुछ सीखे और कुछ सुधार करने का प्रयास कर सके
-: धन्यवाद :-