How to make Professional YouTube channel? प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
How to make Professional YouTube channel? प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं क्योंकि YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing platform है इस पर कोई भी अपना एक YouTube Channel बनाकर video upload कर सकता है और अपने टैलेंट को ऑनलाइन की दुनिया से रूबरू करा सकता है
और YouTube की सबसे खास बात ये है कि आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है और वो भी लाखों में यह बात भी हकीकत है।अगर आप यूट्यूब चैनल बनाकर हर रोज वीडियो अपलोड करो तो क्योंकि आज हर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो देखने में काफी समय व्यतीत करता है
क्योंकि आज इंटरनेट काफी सस्ता और इंटरनेट की रफ्तार तेज हो चुकी है इसी कारण YouTube में हर चीज की जानकारी मौजूद है इसीलिए हर कोई इंसान किसी भी तरह की जानकारी को लेने के लिए YouTube पर ही सर्च करता है और उस व्यक्ति को आसानी से यूट्यूब नॉलेज भी प्रोवाइड करा देता है
इसीलिए YouTube न केवल दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है बल्कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine भी है जहां पर हर रोज लाखो लोग अपनी जरूरत के हिसाब से information को सर्च करते है और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए यूज में लेते हैं
ऐसे में अगर आपके पास कुछ ऐसा टैलेंट है जिसे आप ऑनलाइन की दुनिया के साथ Share करना चाहते है तो आप अपना एक YouTube channel बनाकर ऐसा कर सकते है और इसके बदले मैं आप अपना नाम और पैसे भी कमा सकते है क्योंकि यूट्यूब चैनल बनाकर हजारों लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं
लेकिन ऐसे में आपको यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि YouTube channel बनाने में केवल और केवल 5 मिनट ही लगती है पर उसे Professional बनाना बेहद जरूरी होता है जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर सही सही काम कर सको और अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सको
तो क्या आप भी एक Professional YouTube channel बनाना चाहते हो जिसके माध्यम से आप भी YouTube के साथ काम करके online महीने के लाखों रुपए कमा सको तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक प्रोफेशनल YouTube channel कैसे बनाते है इसकी जानकारी पूरी हिंदी में देने वाले हैं
{tocify} $title={Table of Contents}
What is YouTube channel? यूट्यूब चैनल क्या है
YouTube channel एक गूगल की सर्विस है जिस पर आप केवल वीडियो अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको YouTube पर अपना Account बनाना पड़ता है जिसे YouTube channel कहते है और वही से वीडियो अपलोड किया जाता है और वीडियो को मैनेज भी वहीं से किया जाता है
और जो लोगो YouTube channel पर अपना वीडियो अपलोड करते है उन्हें Youtuber कहा जाता है और यूट्यूब की सबसे खास बात की YouTube पर Channel बनाना बिल्कुल free है इसके लिए आपको कुछ भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती लेकिन आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि उसी जीमेल की मदद से आप यूट्यूब चैनल बना सकते हो
How to make YouTube channel? यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
YouTube channel बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना बेहद जरूरी है अगर आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप है तो आप अपना खुद का YouTube channel बना सकते हो यूट्यूब चैनल बनाना एकदम आसान है पर उसे Professional बनाना थोड़ा कठिन है अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल बनाना चाहते हो
तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिए और अपने यूट्यूब चैनल को Professional बनाइए जिससे आपके YouTube channel पर ज्यादा से ज्यादा लोग आए और आपको सपोर्ट करें और आपका चैनल ग्रो करें जिसके माध्यम से आप आपका कैरियर यूट्यूब चैनल के माध्यम से बना सको तो चलो
1.सबसे पहले यूट्यूब को ओपन कीजिए 2.राइट साइड बने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक कीजिए 3.अगर आप यूट्यूब मैं वीडियो देखने के लिए अपनी जीमेल को वेरीफाई किए हैं तो आपको करिए चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा
4. वहां पर क्लिक करके यूट्यूब चैनल बना लीजिए अगर आप उसी नाम से यूट्यूब से ना बनाना चाहते हो तो उसे ही रहने दीजिए अन्यथा आप किसी और नाम से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हो तो आप उसे बदल भी सकते हो
5. राइट साइड में बने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करके आप एडिट चैनल पर जागकर अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदल सकते हो पर याद रखना आपके द्वारा लिया गया नाम बेस्ट हो और लोगों को याद हो सके इसीलिए आपके यूट्यूब चैनल का नाम कम से कम शब्दों में होगा तो बेस्ट रहेगा
How to make Professional YouTube channel? प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
2.यूट्यूब चैनल के लिए बैनर बनाएं क्योंकि जब आपके सैनेल पर कोई विजिटर आता है तो उसे सबसे पहले यूट्यूब चैनल का बैनर दिखाई देता है जोकि उस विजिटर को बेस्ट लगता है और आपके यूट्यूब चैनल पर बिजी तक रुक जाता हैइसीलिए आपके यूट्यूब चैनल के लिए तुम एक बैनर बनाएं जिसकी साइज 2560px X 1440px की होनी चाहिए
3.यूट्यूब चैनल में प्लेलिस्ट का उपयोग करें जिससे यह होगा कि आपके यूट्यूब चैनल के अंदर आने वाले विजिटर को जिस भी चीज की नॉलेज लेनी होगी वह नॉलेज वह आसानी से हासिल कर पाएगा जिससे वीडियो को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके वीडियो में ज्यादा समय बिता सकेगा
4.अपने यूट्यूब चैनल में about us का उपयोग करें about us का मतलब है कि आप अपने यूट्यूब चैनल मैं किस तरह की वीडियो अपलोड करते हैं वह जानकारी आपको about us मैं देनी है जिससे यह होगा कि कोई भी विजिटर आपके यूट्यूब चैनल पर विजिट करेगा तो वह समझ पाएगा कि इस यूट्यूब चैनल में किस प्रकार का नॉलेज मिलेगा
YouTube मे mobile no verify कैसे करें
YouTube Channel में mobile number verify करने के लिए आप फिर से अपने ब्राउज़र में YouTube.com को ओपन करेंगे फिर ऊपर दाहिने साइड में logo पर क्लिक करके my channel के ऊपर क्लिक करेंगे
और अब आप को बाएं साइड में ऊपर तीन बार डैस मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है और नीचे सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करेंगे
settings के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा अब यहां पर आपको channel status and features हरा कलर में लिखा हुआ मिलेगा इसी के ऊपर क्लिक करना है
क्लिक करते ही आप status and features वाले पेज पर आ जाएंगे वहां पर आपके यूट्यूब चैनल का Logo दिखेगा और दाहिने साइड में verify लिखा रहेगा तो verify पर क्लिक करेंगे।
verify पर क्लिक करने के बाद आप अपना देश चुनेंगे और फिर आपके मोबाइल पर YouTube के द्वारा भेजा गया OTP मैसेज के रूप में चाहिए या कॉल के रूप में वो ऑप्शन चुनेंगे और फिर नीचे अपना मोबाइल नंबर डालकर उसके नीचे submit बटन पर क्लिक करेंगे।
submit पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर उस ओटीपी को वहां पर डालकर verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपका मोबाइल नंबर आपके
YouTube channel पर वेरीफाइड हो जाएगा अगर आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने की जानकारी चाहते हो तो इसे पढ़ो
अंतिम शब्द
आज आपने क्या सीखा मैं आशा करता हूं कि मैंने आप लोगों को How to make Professional YouTube channel बनाने के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी है आप लोगों को How to make Professional YouTube channel बनाने की जानकारी समझ आई होगी
अब मैं आपसे निवेदन करता हूं कि How to make Professional YouTube channel बनाने की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप अपने आस-पड़ोसी रिश्तेदार अपने मित्रों में शेयर जरूर करना आपकी हमारे भाई बहन जो ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं
वह इसका लाभ उठा सके तो How to make Professional YouTube channel बनाने का हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जाकर जरूर बताएं ताकि हम भी आपके विचारों से कुछ सीखे और सुधार करने का प्रयास करें
:- धन्यवाद :-