how to earn money from fb page? एफबी पेज से पैसे कैसे कमाए
how to earn money from fb page क्योंकि यह दुनिया इंटरनेट की है और इस समय विश्व भर में इंटरनेट छाया हुआ है जिसकी वजह से लगभग सभी क्षेत्र में क्रांति सी छा गई है इस समय
आप देख पा रहे हो कि फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूट्यूब आदि का खूब प्रयोग किया जा रहा है
और यह सभी मनोरंजन प्लेटफार्म है लेकिन मनोरंजन के साथ-साथ यह सभी प्लेटफार्म पैसे कमाने के भी बेहतर रास्ते दे रहे हैं और कई लोग इनका फायदा भी उठा रहे है लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एफबी पेज से पैसे कमाने के बारे में जानने वाले हैंतो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से एफबी पेज से पैसे कमाने की जानकारी संपूर्ण आपको हिंदी में मिल जाएगी
{tocify} $title={Table of Contents}
लेकिन बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं है की fb पेज से भी ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं यह बात सुनकर बहुत से लोगों को आश्चर्य हो रहा होगा पर यकीन मानिए मैं सच जानकारी दे रहा हूं आज हम इसी के बारे में पूरी तरह से जाने वाले हैं कि आखिर कैसे हम एक fb पेज बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं
अपने फेसबुक का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा किसी भी प्रकार से जैसे वीडियो देखने वीडियो को लाइक करने वीडियो को शेयर करने लेकिन उसी फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाए जाए तो आपको कैसा लगेगा और वह भी बिल्कुल फ्री में किसी भी प्रकार का कोई भी इन्वेस्टमेंट ना करते हुए
Fb से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से जो बेस्ट तरीके हैं उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि फेसबुक से भी ऑनलाइन महीने के लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे
लेकिन इससे पहले यह 3 लाइनें जरूर पढ़ लेना क्योंकि इन तीन लाइनों में आपके लिए कुछ खास हो सकता है देखिए अगर आप भी fb से ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो यह दिए गए हर एक पॉइंट को बारी बारी से और बारीकी से पढ़ लीजिए इसके बाद ही आप fb से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं
What is Facebook - फेसबुक क्या है
तो फेसबुक एक ऑनलाइन सोशल नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से ऑनलाइन में जुड़ सकते हैं ऑनलाइन बात कर सकते हो ऑनलाइन वीडियो देख सकते हो यू कहो तो यह ऑनलाइन लोगों से जुड़ने का एक जरिया है और ऑनलाइन सोशल मीडिया फेसबुक बिल्कुल फ्री है
आप इसमें बिल्कुल फ्री अकाउंट बना सकते हैं और जितना मन सहा आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि फेसबुक ने ऑनलाइन की दुनिया में फ्री में करोड़ों लोगों के अकाउंट बनवाए हैं और आज तक भी फ्री में ही अकाउंट बन रहा है और फ्री में ही अकाउंट बनता रहेगा
लेकिन हमें फ्री में अकाउंट तो बनाना ही बनाना है पर हमें फेसबुक से ऑनलाइन पैसे भी कमाने है अब बात आती है fb पेज क्या है
What is fb page - fb पेज क्या है कैसे बनाएं
fb पेज फेसबुक में दिया गया एक ऑनलाइन आइकन है जिसके जरिए एक फेसबुक अकाउंट का मालिक fb page मैं वीडियो अपलोड कर सकता है पोस्ट टाइपिंग कर सकता है एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता है और ऑनलाइन पैसे भी कमा सकता है
लेकिन अब बात आती है की fb पेज अकाउंट किस तरह से बनाया जाए fb पेज अकाउंट बनाने के लिए आपके पास पहले से ही एक फेसबुक अकाउंट होना अनिवार्य है जिसके जरिए आप एफबी पेज अकाउंट बना सकते लेकिन याद रहे आपको एफबी पेज बनाने से पहले एक बिजनेस जीमेल अकाउंट बनाना होगा
जिसका पासवर्ड 8 अंकों का होना चाहिए जिसमें 4 अंक इंग्लिश लेटर में और 4 अंक गिनती के आंकड़ों में होना चाहिए और याद रहे उस बिजनेस जीमेल अकाउंट को किसी कॉपी में लिख ले और उस जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को भी ताकि आप भूल भी जाओ फिर भी एफबी पेज में लॉगिन कर सको
इसके बाद आपको उस बिजनेस जीमेल अकाउंट को अपने फेसबुक अकाउंट से वेरीफाई करना होगा वेरीफाई करने के बाद आपको फेसबुक के दाएं और क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर बाई बने पेज इनफार्मेशन ऑप्शन में जाना होगा इसके बाद आपको अपने एफबी पेज के लिए एक अच्छा नाम टाइप करना है जिस नाम से आप फेसबुक पेज बनाना चाहते हो
इसके बाद पेज इनफार्मेशन में जाकर अपने पेज से संबंधित कैटगरी सुने और फेसबुक डिस्क्रिप्शन ऑप्शन में जाकर फेसबुक पेज के बारे में या फिर आपने जिस भी चीज के लिए फेसबुक पेज बनाया है उसके बारे में डिस्क्रिप्शन लिख दे और क्रिएट पेज पर क्लिक कर दें आपका एफबी पेज बनकर तैयार हो जाए
और आगे आपको एक फोटो एड का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको अपनी गैलरी से एक इमेज ऐड करना है इसके बाद दूसरा ऑप्शन दिखेगा जिसमें फेसबुक कवर ऐड करना है इसके बाद क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर से आपको तेज इंफॉर्मेशन में जाकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है
पेज इनफार्मेशन में अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है और सेव कर देना फिर से पेज इनफार्मेशन में जाकर आपने जो मोबाइल नंबर वेरीफाई किया है उसमें एक ओटीपी नंबर आया होगा उसको पेस्ट करके सेव करना अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा
इसके बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट में व्हाट्सएप बटन ऐड करना है एड व्हाट्सएप बटन पेज इंफॉर्मेशन में जाकर आप व्हाट्सएप बटन ऑप्शन पर क्लिक कर अपना व्हाट्सएप बटन ऐड कर सकते हैं अगर नहीं तो आप आगे बढ़ सकते हैं अब आपका फेसबुक पेज तैयार है अब आप पैसे कमा सकते हैं
लेकिन उससे पहले आपको अपने fb पेज के लिए एक कैटगरी सुनना होगा जो आपकी हॉबीज होगी क्योंकि आप एफबी पेज के जरिए ऑनलाइन की दुनिया में आपका टैलेंट दर्शना चाहते हो इसीलिए आपको किसी भी एक विषय को सुनना है और उस विषय में आपको वीडियो अपलोड करना है
या फिर एफिलिएट करना है या फिर आर्टिकल लिखना है लेकिन आपको एक निस तो सेलेक्ट करनी ही होगी क्योंकि आप आपका टैलेंट को दुनिया से रूबरू कराना चाहते हैं अब बात करते हैं एफबी पेज के अंदर कंटेंट राइटिंग कैसे करें
एफबी पेज में content क्रिएट कैसे करें
कांटेक्ट का मतलब है आपने जो एफबी पेज बनाया है आपने नीच सिलेक्ट करी है उस नीच पर आर्टिकल लिखना अगर आपका आर्टिकल लोगों के लिए हेल्पफुल रहेगा तो आपका आर्टिकल दूसरों के साथ एफबी पेज के द्वारा शेयर किया जाएगा जिससे आपके एफबी पेज पर व्यूज जाएंगे
आपको हर एक दिन नया आर्टिकल लिखना है जो लोगों के लिए हेल्प कर सके ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरों में आ सकूं धीरे-धीरे आपके आर्टिकल के ऊपर ज्यादा विजिटर्स आएंगे तब आपके आर्टिकल पर ज्यादा व्यूज बढ़ेंगे और आप अपने एफबी पेज को ऐडसेंस के थ्रू मोनीटाइज करा सकोगे और फिर आर्टिकल की मदद से पैसा कमा पाओगे
एफबी पेज में वीडियो डालकर पैसा कैसे कमाए
आपने फेसबुक का इस्तेमाल जरूर किया है जिस में इंटरनेट का उपयोग किया जाता है और आपने फेसबुक का इस्तेमाल किया है तो फेसबुक पर वीडियो भी देखे होंगे जैसे यूट्यूब में देखते हैं वैसे ही एफबी पेज के ऊपर वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन दिया गया है आपको एक नीच सिलेक्ट करनी है
जिस जानकारी को आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हो उस नीच के जरिए आपको वीडियो शूट करना है उसको सही से एडिट करके आपने जो एफबी अकाउंट बनाया है उसमें जाकर अपलोड करना होगा परंतु एफबी पेज पर आप पैसे कमाना चाहते हो तो आपको कम से कम 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो अपलोड करना होगा
और आप हर रोज एक वीडियो अपलोड करोगे जिस दिन आपके एफबी पेज पर 10,000 फॉलोअर्स उसके साथ ही कम से कम 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो 60 दिनों में 30000 घंटों के वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएंगे उस दिन आप अपने एफबी पेज को एडसेंस से वेरीफाई करा सकते हो
उसके बाद आप आपके एफबी पेज को ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज करा सकते हो जिससे आपके एफबी पेज के वीडियो के ऊपर ऐड चलेंगे जिससे आपका रेवन्यू जनरेट होगा और वह रेवन्यू आपके ऐडसेंस अकाउंट में दिखाई देंगे और उसी से आपकी इनकम होगी तो कुछ इस तरह से आप एफबी पेज के द्वारा पैसे ऑनलाइन महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो
पीपीडी नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए
पीपीडी नेटवर्क का फुल नाम है पे पर डाउनलोड आप इसका इस्तेमाल करके घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं अब बात करते हैं पीपीडी नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए सोशल मीडिया के द्वारा पीपीडी नेटवर्क से पैसे कमाने का तरीका आप समझ ही गए होंगे
पीपीटी नेटवर्क का मतलब है पे पर डाउनलोड मतलब आप किसी भी वस्तु को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करके उस वस्तु को डाउनलोड करवा सकते हो जिससे आपको डाउनलोड के माध्यम से पैसे मिलेंगे आपको एक पीपीडी नेटवर्क अकाउंट बनाना है जिस अकाउंट में आप किसी भी वस्तु का या प्रोडक्ट का लिंक निकाल सकते हो
इस लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा शेयर कर सकते हो जितना ज्यादा शेयर करोगे उतना ही ज्यादा डाउनलोड होगा और जितना ज्यादा डाउनलोड होगा उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम होगी तो कुछ इस तरह से पीपीटी नेटवर्क से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं
एफबी पेज के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें
एफबी पेज यूट्यूब की ही तरह एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन काम करके लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं आप भी कमाना चाहते हो हमने पीछे कई सारे रास्ते बताए हैं
उसी में से एक रास्ता है एफबी पेज के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड एक नीच ढूंढना होगा एफबी पेज बनाना होगा और एफिलिएट मार्केटिंग मैं से जो आपने नीच सिलेक्ट किया है
उसी के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के तहत शेयर करके उसकी बिक्री कराना है उसके लिए आपको एक अमेजॉन अकाउंट बनाना है क्योंकि अमेजॉन अकाउंट में हर एक प्रोडक्ट अवेलेबल है जिसके जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं
अमेजॉन अकाउंट में जाकर आपने जो नीस सिलेक्ट किया है उस नीच के अकॉर्डिंग आपको एक प्रोडक्ट लेना है और क्रिएट लिंक में जाकर उसका लिंक बनाना है उसके बाद उस लिंग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचाना है
अगर जो आपका प्रोडक्ट है वह लोगों को पसंद आएगा तो वह लोग आपके दिए गए लिंक में जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तब आपको कुछ कमीशन अमेजॉन अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा जितने ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे उतने ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा
कुछ इस प्रकार से एफबी पेज से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो अब बात करते हैं एफबी पेज को ग्रो कैसे करें
एफबी पेज को ग्रो कैसे करें
एफबी पेज को ग्रो करने के लिए कोई टेक्निक नहीं है फेसबुक पेज एक यूट्यूब चैनल की ही तरह काम करता है जैसे यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड करने होते हैं उसी प्रकार आप फेसबुक पेज में भी वीडियो अपलोड कर सकते हो और हर रोज नए-नए वीडियो अपलोड करने पड़ेंगे
अगर लोगों को आपका वीडियो पसंद आएगा तो वह आपको फॉलो भी करेंगे और आपका फेसबुक पेज ग्रो होता जाएगा और आप धीरे धीरे एफबी पर से महीने के लाखों रुपए कमाते जाओग बस आपको धैर्य रखना होगा और अपना कॉन्टेंट डालते रहना होगा कामयाबी एक दिन जरूर मिलेगी
अंतिम शब्द :-
आज आपने क्या सीखा मैं आशा करता हूं कि मैंने आप लोगों को एफबी पेज से ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी है आप लोगों को एफबी पेज से पैसे कमाने के तरीके समझ आए होंगे
अब मैं आपसे निवेदन करता हूं कि एफबी पेज से पैसे कमाने की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप अपने आस पड़ोसी रिश्तेदार अपने मित्रों में शेयर जरूर करना ताकि हमारे भाई जो बेरोजगार बैठे हैं वह उसका लाभ उठा सकें
और आप सब मेरा सहयोग करें ताकि मैं और भी जानकारी आपके लिए लाता रहूं क्योंकि मेरा हमेशा से यही मकसद रहा है कि मैं हर रोज ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके लाता रहूं
आपको यह एफबी पेज से पैसे कमाने का तरीका कैसा लगा हमें कमेंट में जाकर जरूर बताएं
ताकि हम भी आपके विचारों से कुछ सीखे और कुछ सुधार करने का प्रयास करें
:-(धन्यवाद):-